राष्ट्रीय

मप्र की नर्मदा घाटी के लिए मातम लेकर आएगा प्रधानमंत्री का जन्मदिन : कांग्रेस

भोपाल, 16 सितंबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर गुजरात में सरदार सरोवर बांध के लोकार्पण से मध्यप्रदेश पर पड़ने वाले असर को लेकर कांग्रेस ने सत्ताधारियों पर बड़ा हमला बोला है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि रविवार को गुजरात को सौगात मध्यप्रदेश के मातम पर मिलेगी और जश्न मनाया जाएगा। अफसोस यह कि उस जश्न में मुख्यमंत्री शिवराज भी शामिल होंगे। नेता प्रतिपक्ष सिंह ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा, मध्यप्रदेश के लिए 17 सितंबर एक शर्मनाक इतिहास लिख रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के लोगों की कीमत पर गुजरात को फायदा पहुंचा रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष सिंह ने कहा कि सरदार सरोवर बांध में पानी भरने के लिए पिछले एक हफ्ते से प्रतिदिन छह से सात टरवाइन चलाकर पानी छोड़ा जा रहा है, ताकि 17 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन पर गुजरात को सरदार सरोवर बांध के लाभ की सौगात दे सकें।

सिंह ने आरोप लगाया कि इस पानी का उपयोग गुजरात में अडाणी के उद्योग करेंगे। इस कारण मध्यप्रदेश की नर्मदा घाटी के 40 हजार परिवार डूब में आ गए हैं, लेकिन हमारे मुख्यमंत्री इन लोगों की चिंता करने की बजाय प्रधानमंत्री मोदी और गुजरात प्रदेश की चिंता कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अल्पवर्षा के कारण प्रदेश के बांधों में निर्धारित मापदंड से कम पानी है, इस कारण बिजली संयंत्र बंद होने के कगार पर हैं। पानी न बरसने पर प्रदेश के किसान की सोयाबीन की फसल चौपट हो गई है। रबी फसल की बोनी को लेकर संकट पैदा हो गया है, लेकिन सरकार को इनकी कोई चिंता नहीं है। सिंचाई के लिए पानी न मिलने पर प्रदेश में किसानों के सामने गंभीर संकट पैदा होने की आशंका है।

उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार अपने लोगों की कीमत पर गुजरात को फायदा पहुंचाने के तर्क में नर्मदा पंचाट की आड़ ले रही है, जबकि तय यह हुआ था कि मध्यप्रदेश के बांधों में पानी की उपलब्धता के आधार पर सरदार सरोवर को पानी दिया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close