खेल

भारत में पहली बार 3 गुणा 3 बास्केटबाल टूर्नामेंट शुरू

गुरुग्राम, 16 सितम्बर (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबाल महासंघ (एफआईबीए) से मान्यता प्राप्त 3 गुणा 3 बास्केटबाल टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार भारत में किया जा रहा है।

यह टूर्नामेंट यहां के एम्बियंस मॉल में शनिवार और रविवार- दो दिन तक चलेगा। यह टूर्नामेंट 2018 में शुरू होने वाली 3 गुणा 3 प्रो बास्केटबाल लीग (3बीएल) से पहले खेला जाने वाला प्रदर्शनी टूर्नामेंट है। टूर्नामेंट लीग-कम-नॉक आउट आधार पर खेला जा रहा है।

दो दिवसीय टूर्नामेंट में भारत, जापान, श्रीलंका, मालदीव की कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

इन टीमों को चार पूल में बांटा गया है। पूल ए में हमामत्सु (जापान), विजया बैंक (भारत) और एयर फोर्स (भारत)। पूल बी में योकोहामा (जापान) ओएनजीसी (भारत) और दिल्ली ऑल-स्टार्स (भारत)। पूल सी में सुकुबा (जापान) यंग गन्स (भारत, गुरुग्राम) और मलेशिया की राष्ट्रीय टीम। पूल डी में लुधियाना बास्केटबॉल एकेडमी (भारत) किंग्स बास्केटबॉल क्लब (मालदीव) और श्रीलंका प्रेसिडेंट्स (श्रीलंका) की टीमों को शामिल किया गया है। प्रत्येक पूल से शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल में जाएंगी।

टूर्नामेंट की विजेता टीम को 4,00,000 रुपये की इनामी राशि दी जाएगी। साथ ही विजेता टीम को 30 सितंबर से 1 अक्टूबर 2017 के बीच 3 गुणा 3 एफआईबीए वल्र्ड टूर-मैक्सिको सिटी में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close