अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी रेड क्रास से हार्वे पीड़ितों की सहायता का आग्रह

वाशिंगटन, 16 सितम्बर (आईएएनएस)| ह्यूस्टन के मेयर सिलवेस्टर टर्नर ने अमेरिकी रेड क्रास से हार्वे तूफान के पीड़ितों की सहायता के लिए किए गए अपने ‘वादे को पूरा करने’ का आग्रह किया है। पिछले महीने टेक्सास में आए तूफान से लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक 25 अगस्त को ह्यूस्टन और आसपास के क्षेत्रों में आए हार्वे तूफान के बाद रेड क्रास को करीब 30 करोड़ डॉलर का दान दिया गया है।

टर्नर ने शुक्रवार को कहा कि वह समझ सकते हैं कि इस पैमाने पर लोगों की मदद करना मुश्किल है, लेकिन संस्थान को इसका जवाब देना चाहिए कि दान में मिली रकम का वह किस तरह इस्तेमाल करेगा।

उन्होंने कहा, अगर आप लोगों से कुछ वादा करते हैं, तो आपको वह निभाना चाहिए.. या फिर आप कोई वादा ही मत कीजिए।

हार्वे तूफान से बचे कई लोगों ने दावा किया है कि उन्हें संस्थान द्वारा वादा किया गया सहायता प्राप्त नहीं हुआ है। खासतौर से हर परिवार को 400 डॉलर देने का वादा किया गया था।

रेड क्रास ने कहा कि उसका कार्यक्रम सोमवार को खत्म हो गया।

बाद में शुक्रवार को रेडक्रास ने कहा कि वह सभी पंजीकरण को संभालने के लिए 21 सितंबर को वेबसाइट लांच करेगा, जो 10 अक्टूबर तक खुला रहेगा।

इस पर टेक्सास प्रांत के गंभीर रूप से प्रभावित परिवार 400 डॉलर का अनुदान प्राप्त करने के लिए आवेदन दे सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close