खेल

कुलदीप के खिलाफ बल्लेबाजी करना आसान नहीं : स्मिथ

चेन्नई, 16 सितम्बर (आईएएनएस)| भारत के खिलाफ रविवार से शुरू हो रही पांच वनडे मैचों की सीरीज से पहले आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि भारत के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को खेल पाना आसान नहीं है।

कुलदीप ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में धर्मशाला में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। इस मैच में कुलदीप ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था।

मैच से पहले शनिवार को स्मिथ ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमारे कुछ खिलाड़ियों ने आईपीएल में उन्हें (कुलदीप को) खेला है। वह प्रतिभाशाली युवा गेंदबाज हैं। उन्हें पढ़ पाना मुश्किल होता है।

उन्होंने कहा, वह ऐसे गेंदबाज हैं जिनको आप को काफी सावधानी से खेलना होता है। उम्मीद है कि हम उनके स्पैल की शुरुआत में उन पर दबाव बना पाएंगे और ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करेंगे।

कुलदीप ने धर्मशाला में चार विकेट लिए थे। उनको खेलने के लिए मेहमान टीम ने केरल के चाइनामैन स्पिनर के.के. जियास को बुलाया ताकि वह अच्छे से अभ्यास कर सकें।

उन्होंने कहा, उन्हें श्री (श्रीधरन श्रीराम, आस्ट्रेलिया के स्पिन सलाहकार) ने हमारे लिए बुलाया है। उनकी टीम में कुलदीप हैं जो काफी हद तक कल (रविवार) का मैच खेलेंगे। हमें उन जैसे खिलाड़ी के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा। चाइनामैन गेंदबाज दुनिया में ज्यादा नहीं है।

स्मिथ से जब पूछा गया कि क्या इस सीरीज में ज्यादा रन बनेंगे? इस सवाल के जवाब में स्मिथ ने कहा, आखिरी बार जब हम यहां 2013 में आए थे तब काफी रन बने थे और 350 तक का स्कोर गया था। इस पर कुछ भी कहना मुश्किल है।

उन्होंने कहा, हर मैदान अलग होता है। मैं आपको नहीं बता सकता कि इस बार रनों की बारिश होगी या नहीं। यह पिचों पर निर्भर करता है।

स्मिथ ने कहा कि अगर उनकी टीम को जीतना है तो शीर्ष चार बल्लेबाजों में से किसी को बड़ा स्कोर करना होगा।

उन्होंने कहा, यह जरूरी है कि शीर्ष चार में से कोई एक बल्लेबाज बड़ा स्कोर करे। हमारे पास ऐसा करने वाले बल्लेबाज हैं।

टीम संयोजन पर स्मिथ ने कहा, हमारे पास हरफनमौला खिलाड़ी हैं जो स्पिन डालते हैं। हमारे पास कुछ अलग विकल्प भी हैं, लेकिन हम हालात को देखकर टीम चयन करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close