खेल

पिंकाथोन मैराथन के लिए ‘युनाइटेड सिस्टर्स फाउंडेशन’ के साथ जुड़ा ‘सोनालिका ट्रैक्टर’

नई दिल्ली, 16 सितम्बर (आईएएनएस)| भारत के अग्रणी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी ‘सोनालिका इंटरनेशनल ट्रैक्टर लिमिटेड’ ने अभिनेता और मैराथन धावक मिलिंद सोमन के संगठन ‘युनाइटेड सिस्टर्स फाउंडेशन’ के साथ मिलकर पिंकाथोन मैराथन के आयोजन का फैसला किया है। राजधानी दिल्ली में रविवार को इस मैराथन के पांचवें संस्करण का आयोजन किया जाएगा।

इसके अलावा, ‘युनाइटेड सिस्टर्स फाउंडेशन’ ने ‘सोनालिका ट्रैक्टर’ के साथ मिलकर स्वाबलंबन परियोजना की भी शुरुआत की है। इस परियोजना का मुख्य लक्ष्य महिलाओं के स्वास्थ्य, महावारी के विषय में जागरूकता पैदा करना है।

इस परियोजना के जरिए महिलाओं में स्तन कैंसर जैसी बीमारियों के बारे में भी जागरूकता फैलाई जाएगी, ताकि वह खुल कर अपने शरीर से जुड़ी बीमारियों और अन्य चीजों के बारे में बात कर सकें।

दिल्ली में आयोजित हो रही पिंकाथोन मैराथन में ग्रामीण क्षेत्रों की करीब 450 महिलाएं हिस्सा लेंगी।

इस अवसर पर मिलिंद ने कहा, इस मैराथन के लिए ‘सोनालिका ट्रैक्टर’ के साथ जुड़कर हम काफी खुश हैं, क्योंकि महिला सशक्तीकरण की दिशा में यह हमारी पहली सीएसआर भागीदारी है। यह इस साझेदारी के सफर की शुरुआत है। इसके साथ-साथ हमने कई परियोजनाओं की शुरुआत की योजना बनाई है, जिससे हम ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को शिक्षित, सशक्त कर पाएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close