मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक का पौधरोपण, सफाई अभियान
गुरुग्राम, 16 सितम्बर (आईएएनएस)| मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक ने शनिवार को मित्सुबिशी इलेवेटर्स इंडिया और गैर-सरकारी संस्था उत्थान के साथ मिलकर यहां हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास पौधरोपण और सफाई अभियान का आयोजन किया। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक हमेशा भविष्य की पीढ़ियों के लिए बेहतर कल बनाने के लिए हरित पहल करती रही है। 2013 में अपनी स्थापना के बाद से ही मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक गुरुग्राम में हरित पैच पर पौधरोपण और उसके रखरखाव का नेतृत्व किया है।
कंपनी ने कहा कि यह स्वच्छता अभियान भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान में योगदान का एक हिस्सा है और कंपनी हर साल अपनी सीएसआर (कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी) के तहत इस पहल का समर्थन करती है।
मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक के प्रबंध निदेशक कात्सुनोरी उशिकु ने कहा, मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक ने हमेशा पर्यावरण संरक्षण के लिए पहल किए हैं। ये पेड़ गर्मियों में स्थानीय निवासियों को राहत पहुंचाएंगे। हम यह अभियान पिछले पांच सालों से चला रहे हैं। इस साल स्वच्छता अभियान भी एक बड़ी पहल थी। हम अपने छोटे से स्तर से स्वच्छ भारत अभियान में योगदान देकर प्रसन्न हैं।