राष्ट्रीय

उप्र : फर्जी मौलानाओं के खिलाफ प्रस्ताव लाएगा पर्सनल लॉ बोर्ड

लखनऊ, 16 सितम्बर (आईएएनएस)| हरियाणा में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम को सजा मिलने के बाद अब आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भी फर्जी मौलानाओं पर शिकंजा कसने की कवायद शुरू कर दी है। इसे लेकर जल्द ही बोर्ड में एक प्रस्ताव लाया जाएगा ताकि इस तरह के लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो सके। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने 14 फर्जी बाबाओं की सूची जारी कर सरकार से इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

बोर्ड के कार्यकारी सदस्य मौलाना खालिद राशिद फिरंगी महली ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये बातें कही।

उन्होंने कहा कि आजकल टीवी पर बहुत सारे फर्जी मौलाना नजर आ रहे हैं। इन मौलानाओं को इस्लाम और शरीयत कानून के बारे में कुछ भी पता नहीं है। ऐसे मौलवियों और मौलानाओं के खिलाफ शिकंजा कसा जाना चाहिए, जो मुस्लिम समुदाय और इस्लाम को बदनाम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, आजकल टीवी पर बहुत सारे मौलाना और मौलवी दिख रहे हैं, जिनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है। बस उनका काम ये है कि एक टोपी पहनकर और दाढ़ी बढ़ाकर टीवी परिचर्चा में शामिल हो जाते हैं। ऐसे लोग मुस्लिम समुदाय को बदनाम कर रहे हैं, क्योंकि इनके पास इस्लाम और शरिया का कोई ज्ञान नहीं है।

फिरंगी महली ने कहा कि वह जल्द ही ऐसे फर्जी मौलवी और मौलाना के खिलाफ ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के समक्ष एक प्रस्ताव रखेंगे, जिससे इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close