ट्रंप ने हमले के बाद ब्रिटेन के साथ सहयोग की प्रतिबद्धता जताई
वाशिंगटन, 16 सितम्बर (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लंदन में हुए आतंकवादी हमले के बाद ब्रिटेन के साथ सहयोग करने की प्रतिबद्धता जताई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के हवाले से बताया कि ट्रंप ने शुक्रवार को थेरेसा को फोन कर हमले में घायल पीड़ितों को लेकर संवेदना जताई।
उन्होंने कहा कि दोनों देश चरमपंथ से मिलकर निपटेंगे।
ट्रंप ने शुक्रवार सुबह कहा था कि वह आतंकवादियों के लिए कड़ी सजा की उम्मीद करते हैं।
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं को बताया, हमें बहुत होशियार और बहुत सख्त होना होगा। शायद हम उतने सख्त नहीं है।
ट्रंप ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर इस आतंकवादी हमले को कायर आतंकवादी द्वारा किया गया एक और हमला बताया था।
ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था, ये बीमार और विकृत मानसिकता के लोग हैं,जो स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस की नजरों में हैं।
ट्रंप के बयान को लेकर जब थेरेसा से पूछा गया तो उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि यह किसी के लिए भी अंदेशा जताना मददगार होगा कि जांच में क्या हो रहा है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को लंदन मेट्रो में हुए विस्फोट में 29 लोग घायल हो गए थे।
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने हमले की जिम्मेदारी ली है।