उप्र : पुलिस के साथ मुठभेड़ में 2 अपराधी ढेर
लखनऊ/नोएडा, 16 सितम्बर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में नोएडा जिले के साहिबाबाद में पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को मार गिराया जबकि नोएडा में एक लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे तीन अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि साहिबाबाद में फिरौती वसूलने वाले एक रैकेट का पर्दाफाश किया गया और दो कुख्यात बदमाशों को मार गिराया गया। इनमें से एक अपराधी दिल्ली में हुई भाजपा नेता की हत्या में भी शामिल था। इसके लिए उसने एक लाख रूपये की सुपारी ली थी।
पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी गाजियाबाद में एक बच्चे के माता पिता से फिरौती की रकम वसूलने जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गयी। अपराधी और पुलिस का आमना सामना होने पर बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। यह मुठभेड़ शनिवार तड़के दो बजे हुई। इस दौरान एक पुलिस अधिकारी को गोली भी लगी जबकि जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो बदमाशों को मार गिराया।
इस बीच, पुलिस की ओर से दूसरी कार्रवाई नोएडा सेक्टर 58 में की गई।
नोएडा के पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार ने बताया कि जानकारी मिली थी कि लूटेरों का एक गिरोह फोर्टिंस अस्पताल में लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान संदेह होने पर बाइक सवार कुछ लोगों को रोका गया। इस पर उन्होंने पुलिस पर फाइरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी घायल हो गया बाकी तीन लोगों ने भागने का प्रयास किया जिसमें से पुलिस ने दो लोगों को पकड़ लिया।