उत्तराखंड

रुडक़ी में मेयर और विधायक के समर्थकों ने काटा बवाल

रुडक़ी। रुडक़ी के सिविल लाइंस में चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति को लेकर काफी विवाद बढ़ गया है। खबरों की माने तो देर रात विधायक प्रदीप बत्रा और मेयर यशपाल राणा के बीच में चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति को लेकर झड़प हो गयी। इसके बाद दोनों के समर्थक आपस में एक दूसरे के खिलाफ नारे बाजी करने लगे। इतना ही नहीं नौबत मार-पीट तक पहुंच गई।

आनन-फानन में मौके पर पुलिस पहुंच गई। हालांकि पुलिस ने मामले को शांत करने की पूरी कोशिश की लेकिन मामला शांत नहीं हो सका। देर रात पुलिस ने क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया। बताया जा रहा है कि करीब एक माह से सिविल सिविल लाइंस में मूर्ति लगाने को लेकर विवाद चल रहा था। माना जा रहा है कि विधायक और मेयर मूर्ति को अलग-अलग स्थान पर लगाना चाहते हैं। मूर्ति लगवाने को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया था।

इसके बाद 12 बजे विधायक और मेयर आमने सामने आ गए। बताया जा रहा है कि विधायक समर्थक मूर्ति के पास झंडा लगा रहे थे। मेयर समर्थकों ने इसका विरोध किया। दोनों समर्थकों के बीच मारपीट होने लगी। बवाल की सूचना मिलने के बाद सीओ एसके सिंह, इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। आरोप है कि रोक के बावजूद रात को विधायक प्रदीप बत्रा और समर्थक निर्माण करने पहुंचे थे। इसी दौरान मेयर और उसके समर्थक भी वहां पहुंच गए। इनमें मारपीट हो गयी। इस दौरान पुलिस से भी झड़प हो गयी। घटना स्थल पर बीजेपी के कई नेता आ गए और रातभर हंगामा चलता रहा। विवाद की सूचना पर एसएसपी भी पहुंचे तब जाकर किसी तरह मामला शांत हो सका।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close