अन्तर्राष्ट्रीय

आईएस ने लंदन ट्रेन हमले की जिम्मेदारी ली

लंदन, 16 सितम्बर (आईएएनएस)| लंदन मेट्रो के पार्सन्स ग्रीन भूमिगत स्टेशन पर शुक्रवार को हुए हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने शुक्रवार को कहा कि आतंकवाद से खतरे का स्तर बढ़ा दिया है। इसका मतलब है कि ब्रिटेन में और भी आतंकवादी खतरे हो सकते हैं।

थेरेसा ने कहा कि उनकी सरकार ने आतंकवादी खतरे का स्तर गंभीर से बढ़ाकर अत्यधिक गंभीर करने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह लंदन के परसस ग्रीन सबवे स्टेशन पर विस्फोट हुआ था।

आईएस की समाचार एजेंसी अमाक ने शुक्रवार रात कहा कि आईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

लंदन पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि विस्फोट के लिए इस्तेमाल में लाया गया इंप्रूवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) को घर में ही तैयार किया गया था।

इस हमले में 29 लोगों की मौत हो गई है।

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा ने हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए कहा कि इसका मकसद बड़ा नुकसान पहुंचाना था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close