गुरुं ग की चेतावनी के बाद कलिमपोंग में ताजा झड़प
दार्जिलिंग, 15 सितम्बर (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल के पहाड़ी क्षेत्र में तीन माह लंबे चले आंदोलन को और तीव्र करने के गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के अध्यक्ष बिमल गुरुं ग के आह्वान के एक दिन बाद शुक्रवार को यहां पार्टी नेताओं और पुलिस के बीच ताजा झड़प हुई। दार्जिलिंग के पुलिस महानिरीक्षक मनोज वर्मा ने बताया कि झड़प के मद्देनजर पार्षद बिमल छेत्री समेत जीजेएम के कम से कम 15 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया।
जीजेएम के बंद समर्थक कार्यकर्ताओं ने कलिमपोंग मोटर स्टैंड में पुलिस पर हमला किया जिसके बाद पुलिस ने हालात को नियंत्रित करने के लिए कार्यकर्ताओं पर आंसू गैस के गोले छोड़े। घटना में छह पुलिसकर्मी और एक प्रदर्शनकारी घायल हो गए।
राष्ट्रीय राजमार्ग 10 के पास बच्चों को रूटीन चेक-अप के लिए अस्पताल ले जा रही बस पर भी हमला किया गया।
गुरुं ग ने गुरुवार को चेतावनी देते हुए कहा था कि गोरखालैंड पर अगर त्रिपक्षीय वार्ता जल्द से जल्द आयोजित नहीं की गई तो यहां हालात और खराब हो सकते हैं।
गुरुं ग ने अज्ञात जगह से अपने ऑडियो संदेश में कहा, त्रिपक्षीय वार्ता जल्द से जल्द होनी चाहिए नहीं तो यहां स्थिति और बिगड़ सकती है जिसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार होगी।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही सरकार समर्थित सर्वदलीय बैठक के दूसरे चरण में ममता बनर्जी ने पहाड़ी पार्टियों के साथ कुछ मुद्दों पर सहमति जताई थी लेकिन कानूनी मुद्दों का हवाला देकर उन्होंने कोई वादा नहीं किया था।