राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री मोदी से मिले अरविंद सुब्रमण्यम

नई दिल्ली, 15 सितम्बर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शुक्रवार को मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) अरविंद सुब्रमण्यम ने मुलाकात की और पेट्रोलियम उत्पादों के मूल्यों सहित अर्थव्यवस्था के मौजूदा हालात की जानकारी दी। पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें गतिशील मूल्य निर्धारण प्रणाली के तहत वर्तमान में उच्च स्तर पर हैं।

सूत्रों के अनुसार, सीईए ने देश की मौजूदा मुद्रास्फीति की स्थिति पर भी चर्चा की।

तीन साल पहले प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता संभालने के बाद देश में पेट्रोल की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं।

ईंधन कीमतों के रोजाना संशोधन के तहत मुंबई में पेट्रोल की कीमतें सोमवार को 79.41 रुपये लीटर रहा, जो अंतिम बार के अगस्त 2014 की कीमतों को पार कर गया।

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने बुधवार को कहा कि सरकार ईंधन की कीमतें बिना सोचे-समझे कम नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि बुधवार के दिन ही राज्य की तेल विपणन कंपनियों के शेयरों में 8 फीसदी की तक की गिरावट देखी गई।

आधिकारिक तौर पर गुरुवार को आए आंकड़ों के मुताबिक, खाद्य और ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी से देश का थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) मुद्रास्फीति अगस्त में 3.24 फीसदी हो गई, जो जुलाई की करीब दोगुनी है।

खाद्य कीमतों के बढ़ने से देश की वार्षिक खुदरा मद्रास्फीति अगस्त में ज्यादा रही।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close