राष्ट्रीय

मप्र भाजपा ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाएगी मोदी का जन्मदिन

भोपाल, 15 सितंबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इकाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) को ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इस दिन प्रदेशभर में कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर और पौधरोपण करेंगे। पार्टी के प्रदेश महामंत्री अजयप्रताप सिंह ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को तीन सूत्रीय कार्यक्रम आयोजित होंगे। प्रधानमंत्री के ‘स्वच्छता ही सेवा’ के मंत्र को साकार करने की दिशा में पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारीगण शैक्षणिक परिसर, स्वास्थ्य चिकित्सा संस्थाओं, पार्क, बगीचों एवं सामुदायिक केंद्रों, सार्वजनिक स्थलों, महापुरुषों की प्रतिमाओं तथा उनके आसपास स्वच्छता अभियान में जुटेंगे।

उन्होंने कहा कि चिकित्सा स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों के साथ रक्तदान शिविर भी होंगे। पर्यावरण संरक्षण पर विशेष रुप से ध्यान केंद्रित करने के लिए बूथ स्तर पर पौधरोपण का कार्यक्रम भी प्राथमिकता से हाथ में लिया जाएगा। पार्टी के तीन सूत्रीय कार्यक्रम में सभी सात मोर्चो, 16 प्रकोष्ठों और 19 विभागों की भागीदारी होगी। पार्टी के सभी छह प्रकल्प भी सेवा दिवस की सफलता के लिए जुटेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close