राष्ट्रीय

उप्र : जम्मू में बलिया का बीएसएफ जवान शहीद

लखनऊ /बलिया, 15 सितम्बर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के बलिया का एक जवान शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पाकिस्तान सीमा रेखा पर संघर्ष विराम के दौरान शहीद हो गया। बीएसएफ के सिपाही बिजेंद्र बहादुर सिंह के घर पर उनके शहीद होने की सूचना मिलने के बाद से ही कोहराम मचा है। ज्ञात हो कि बीएसएफ में तैनात कांस्टेबल बिजेंद्र बहादुर अरनिया सेक्टर में अग्रिम चौकी पर बाड़ के पास तैनात थे। तभी देर रात पाकिस्तानी सैनिकों ने मोटार्र दागे और गोलीबारी शुरू कर दी।

इसी गोलीबारी में जम्मू के आरएसपुरा के अरनिया सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलीबारी में बलिया जिला के बांसडीह कोतवाली इलाके के नारायणपुर गांव का जवान बिजेंद्र बहादुर सिंह शहीद हो गए।

जैसे ही खबर शहीद के घर पहुंची तो पूरे गांव में कोहराम मच गया। घर पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी शहीद के घर पहुंच चुके है। शहीद का शव शुक्रवार देर शाम तक गांव पहुंचने की उम्मीद है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close