अन्तर्राष्ट्रीय

मेक्सिको में तूफान ‘मैक्स’ ने दी दस्तक

मेक्सिको सिटी, 15 सितम्बर (आईएएनएस)| तूफान ‘मैक्स’ ने मेक्सिको के गुरेरो राज्य में दस्तक दी।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, यह तूफान श्रेणी 1 का है। इसने गुरुवार शाम को लगभग चार बजे पिको डेल मोंटे के पास दस्तक दी। इस दौरान हवा की रफ्तार 130 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

ताजा खबर के मुताबिक, मैक्स एकेप्यूलको से करीब 90 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व में था और 13 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पूर्व की ओर बढ़ रहा था।

तूफान की वजह से गुरेरो, ओक्साका और मिचोआकेन राज्यों में भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं।

राष्ट्रीय मौसम सेवा के मुताबिक, मैक्स में गुरेरो के हिस्सों में 250 मिलीमीटर की बारिश कराने की क्षमता है और पूर्वानुमान है कि यह प्रणाली शुक्रवार सुबह उष्णकटिबंधीय तूफान को कमजोर कर देगी।

राष्ट्रीय आपात प्रबंधन कार्यालय ने लोगों को समुद्र तटों से दूर रहने की सलाह दी है।

ओक्साका में सात सितंबर को रिएटर पैमाने पर 8.2 की तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 98 लोगों की मौत हो चुकी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close