अपनी हरकतों से नहीं बाज आ रहा उ. कोरिया, जापान की तरफ दागी मिसाइल
सियोल। उत्तर कोरिया ने अपनी राजधानी प्योंगयांग से पूर्वी दिशा में जापान की तरफ फिर एक मिसाइल दागी है। दक्षिण कोरिया और जापान की सरकार ने इसकी पुष्टि की है। दक्षिण कोरिया की सेना का कहना है कि यह मिसाइल लगभग 770 किलोमीटर की ऊंचाई तक गई और इसने लगभग 3,700 किमी का सफ़र तय किया।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने जापान के एनएचके टीवी के हवाले से ख़बर दी है कि यह मिसाइल स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 6:57 बजे छोड़ी गई और यह 7:06 बजे जापान के होकाइडो द्वीप के ऊपर से गुज़री।
जापान ने अपने लोगों को शरण लेने के लिए कहा है। दक्षिण कोरिया व अमेरिका इस मिसाइल लॉन्च के ब्यौरों पर नज़र बनाए हुए है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक आपात बैठक बुलाई है।
ज्ञात हो कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से नए प्रतिबंध लगाने के बाद उत्तर कोरिया का यह मिसाइल परीक्षण सामने आया है। उत्तर कोरिया ने एक महीने के भीतर दूसरी बार जापान के ऊपर से मिसाइल गुजारी है। उसकी इस हरकत ने एक बार फिर तनाव बढ़ाने का काम किया है। पिछले महीने भी उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर से एक मिसाइल छोड़ी थी, जिसे जापान ने अपने लिए ‘अभूतपूर्व ख़तरा’ बताया था।