बैडमिंटन : कोरिया ओपन से बाहर हुए प्रणीत
सियोल, 14 सितम्बर (आईएएनएस)| भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बी. साई प्रणीत ने गुरुवार को खेले गए दूसरे दौर के मैच में काफी संघर्ष किया, लेकिन भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया और उन्हें कोरिया ओपन से बाहर होना पड़ा। पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में प्रणीत को 12वीं विश्व वरीयता प्राप्त ताई जुंग वेई ने मात दी।
चीनी ताइपे के खिलाड़ी वेई के खिलाफ प्रणीत ने पहले गेम में 21-13 से पिछड़ने के बाद दूसरे गेम में जीत हासिल करने की कोशिश की, लेकिन उनकी कोशिश अंत में नाकाम हो गई।
दूसरे गेम में एक समय पर 24-24 से बराबरी पर रहे प्रणीत को वेई ने अंत में दो अंक लेकर 24-26 से मात दे दी। इस प्रकार वेई ने प्रणीत को 21-13, 26-24 से मात देकर क्वार्टर फाइनल की राह तय की।
इस टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग में भारतीय चुनौती पेश करने वाले समीर वर्मा एकमात्र खिलाड़ी रह गए हैं, क्योंकि गुरुवार को प्रणीत के साथ-साथ पारुपल्ली कश्यप को भी हार का सामना कर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।