खेल
बैडमिंटन : कोरिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में रंकिरेड्डी-चिराग की जोड़ी
सियोल, 14 सितम्बर (आईएएनएस)| क्वालीफायर से मुख्य ड्रॉ में प्रवेश के बाद अपना अच्छा प्रयास जारी रखते हुए सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
पुरुष युगल वर्ग के दूसरे दौर में रंकीरेड्डी और चिराग की जोड़ी ने गुरुवार को बड़ा उलटफेर करते हुए नौंवी विश्व वरीयता प्राप्त जोड़ी ली झे हुवेई और ली यांग को मात दी।
रंकिरेड्डी-चिराग ने चीनी ताइपे की जोड़ी हुवेई-यांग को 52 मिनट तक चले मुकाबले में 23-21, 16-21, 21-8 से मात दी।
क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को रंकिरेड्डी-चिराग की जोड़ी का सामना डेनमार्क की किम एस्ट्रप और एंडरेस कारुप रासमुसेन तथा जापान की ताकेशी कामुरा और केइगो सोनोडा की जोड़ी के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता जोड़ी से होगा।