अन्तर्राष्ट्रीय

हिलेरी की नई किताब की 900 ऑनलाइन समीक्षाएं डिलीट

नई दिल्ली, 14 सितम्बर (आईएएनएस)| अमेजन डॉट कॉम ने अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की नई किताब ‘व्हाट हैपंड’ की 900 से अधिक ऑनलाइन समीक्षाएं डिलीट कर दी। यह कदम उस वक्त उठाया गया, जब प्रकाशकों को लगा कि लेखकों ने वास्तव में किताब पढ़ी ही नहीं है और बिना पढ़े ही इनकी समीक्षा कर दी।

किताब की बिक्री मंगलवार से शुरू हो गई और किताब की अब तक 500 से अधिक ऑनलाइन समीक्षाएं हो चुकी हैं। किताब की औसत रेटिंग फाइव स्टार हैं और सभी लेखकों ने किताब को ‘सत्यापित खरीदार’ के रूप में दिखाया है, जिसका मतलब है कि इन्होंने किताब अमेजन की वेबसाइट से खरीदी है।

किताब की बुधवार तक 1,600 से अधिक समीक्षाएं हो चुकी हैं। इनमें से अधिकतर ने किताब पर कोई चर्चा नहीं की और इसके बजाए हिलेरी की प्रशंसा या आलोचना की।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close