अब केदारनाथ में फिर से उड़ान भरने लगे हेलीकॉप्टर, कंपनियों को मिली बड़ी राहत
उत्तराखंड। केदारनाथ में फिर हेलीकॉप्टर उड़ान भर सकते हैं। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण की मंगलवार को बैठक के बाद इस बात की जानकारी दी।
उत्तराखंड सरकार के अनुसार जिन कंपनियों ने अपनी रिपोर्ट यूकाडा को दे दी उन्हें उड़ान की इजाजत दी गई है। इसके साथ ही रिपोर्ट न देने वाली कंपनियों पर फिलहाल रोक जारी है। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि अधिकांश हेलीकॉप्टर सेवाएं बुधवार से शुरू हो गई हैं।
इन कंपनियों ने शुरू की सेवा इंडोकॉप्टर, ट्रांस भारत, आर्यन, पवन हंस, एरोक्राप्ट, हिमालय हेली, हैरिटेज और ग्लोबल वैक्ट्रा।
हेलीकॉप्टर के सहायक नोडल अधिकारी सुरेंद्र सिंह पंवार के अनुसार नई बुकिंगों के साथ यात्री हेलीकॉप्टर से केदारनाथ की यात्रा शुरू कर दी। सरकार ने केदारनाथ के लिए सेवाएं दे रही सभी कंपनियों को मांगी गई जानकारी समय पर देने के लिए निर्देशित किया गया है।