मर्केल ने स्क्लज की दूसरी टीवी बहस की मांग खारिज की
बर्लिन, 14 सितम्बर (आईएएनएस)| जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने मार्टिन स्क्लज के साथ एक और टीवी बहस के प्रस्ताव को बुधवार को खारिज कर दिया। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसपीडी) के नेता स्क्लज ने आम चुनाव से पहले मर्केल के साथ एक और टीवी बहस का प्रस्ताव रखा था।
गौरतलब है कि चांसलर पद के उम्मीदवार दोनों नेताओं के बीच पहले भी एक टीवी बहस हो चुकी है।
सिन्हुआ ने क्रिस्टिन डेमोक्रेटिक यूनियन (सीडीयू) पार्टी के मुख्यालय के बयान के हवाले से बताया, इस मुद्दे पर पहले ही सब कुछ कहा जा चुका है।
मर्केल टीवी पर पहली बहस में हिस्सा लेकर खुश थीं लेकिन उन्होने इस तरह की दूसरी बहस में हिस्सा लेने की कोई इच्छा नहीं जताई है।
जेडडीएफ टेलीविजन पर दर्शकों के सवालों के जवाब देते हुए स्क्लज ने कहा कि डिजिटलीकरण, श्रम, सेवानिवृत्ति और शिक्षा सहित कई मुद्दे हैं, जिन पर उन्होंने मर्केल के साथ प्रत्यक्ष चर्चा नहीं की है।
उन्होंने कहा, मैंने मर्केल को पत्र लिखा है और उन्हें दूसरी टीवी बहस में हिस्सा लेने की चुनौती दी है।