काबुल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के पास विस्फोट, 2 की मौत
काबुल, 13 सितम्बर (आईएएनएस)| घरेलू टी-20 मैच के दौरान काबुल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के पास बुधवार को हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई।
टोलो न्यूज के अनुसार, सुरक्षा सूत्रों ने इस बात की पुष्टि करते हुए बातया है कि आत्मघाती हमलावर ने स्टेडियम के चेकपोस्ट पर विस्फोट किया। स्टेडियम में इस दौरान शपागीजा क्रिकेट लीग का मैच खेला जा रहा था।
अधिकारियों ने शुरुआत में बताया था कि विस्फोट स्टेडियम के गेट के पास हुआ है, लेकिन सुरक्षा सूत्रों ने बाद में सफाई देते हुए कहा कि धमाका स्टेडियम के रास्ते में बने सुरक्षा चेकपोस्ट पर हुआ है।
क्रिकेट अधिकारी ने बताया है कि सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं। इस विस्फोट के बाद मैच को तुरंत रोक दिया गया, लेकिन कुछ देर बाद मैच को दोबारा शुरू कराया गया।
यह क्रिकेट लीग सोमवार से शुरू हुई है और 22 सितंबर तक चलेगी। इसके सभी मैच काबुल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।