विश्व कप को पीछे छोड़ एशेज के लिए तैयार आस्ट्रेलिया महिलाएं
सिडनी, 13 सितम्बर (आईएएनएस)| इसी साल जुलाई में खेले गए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार को पीछे छोड़ते हुए आस्ट्रेलियाई टीम अब प्रतिष्ठित एशेज सीरीज की तैयारी में व्यस्त होने वाली है।
टीम एशेज वनडे सीरीज से पहले एक सप्ताह के शिविर में ब्रिस्बेन में हिस्सा लेगी। एशेज सीरीज का पहला वनडे मैच 22 अक्टूबर को खेला जाएगा।
विश्व कप के सेमीफाइनल में आस्ट्रेलियाई महिलाओं को भारत के हाथों हार झेलना पड़ी थी और इसी के साथ उसका सातवीं बार विश्व कप जीतने का सपना टूट गया था।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की वेबसाइट पर टीम के मुख्य कोच मैथ्यू मोट के हवाले से लिखा गया है, कल हमने विश्व कप की हार को दफना दिया है। हमारा सीजन अच्छा नहीं रहा था। अब हम एक साथ आए हैं और एक साथ बैठे हैं। हमने मिलकर चर्चा की है और नई नीतियों के साथ आए हैं।
उन्होंने कहा, यह टीम के लिए अच्छा है। हमारी एक और बैठक होगी, जिसमें हम सिर्फ एशेज पर चर्चा करेंगे। हम इस बात की कोशिश करेंगे की हम आगे बढ़े। अब हम पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहते। हम यहां से वो सब करेंगे जो करना चाहते हैं।