बैडमिंटन : कोरिया ओपन में समीर जीते, भाई सौरभ बाहर
सियोल, 13 सितम्बर (आईएएनएस)| कोरिया ओपन में अपने भाग्य को आजमाने पहुंची भाईयों की जोड़ी पहले ही दौर में टूट गई। इस टूर्नामेंट में जहां एक ओर भारतीय खिलाड़ी समीर वर्मा ने जीत हासिल कर दूसरे दौर में कदम रखा, वहीं दूसरी और उनके भाई सौरभ को को हार का सामना करना पड़ा। पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में बुधवार को दोनों ही भाईयों ने अपने-अपने मुकाबले खेले तो जरूर, लेकिन जहां एक को फतह मिली, वहीं दूसरे को शिकस्त खाकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
समीर ने उलटफेर करते हुए 13वीं विश्व वरीयता प्राप्त थाईलैंड के खिलाड़ी तानोंगसाक साएनसोमबूनसुक को 21-13, 21-23, 21-9 से मात दी।
टूर्नामेंट के दूसरे दौर में 26वीं विश्व वरीयता प्राप्त समीर का सामना हांगकांग के वोंग विंग की विंसेट से होगा।
सौरभ को उलफेर का शिकार होना पड़ा। 32वीं विश्व वरीयता प्राप्त सौरभ को पहले दौर में 60वीं विश्व वरीयता प्राप्त जापानी खिलाड़ी केंटा निशिमोटो ने 21-18, 13-21, 19-21 से मात देकर बाहर किया।