अन्तर्राष्ट्रीय

आस्ट्रेलिया में समलैंगिक विवाह पर डाक सर्वेक्षण शुरू

कैनबरा, 12 सितंबर (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को समलैंगिक विवाह को वैध ठहराने को लेकर गैर बाध्यकारी डाक सर्वेक्षण शुरू किया है, जिसमें 1.6 करोड़ मतपत्रों को जनता के बीच बांटा गया है। एफे न्यूज के मुताबिक, सामाजिक अनुसंधान संगठन फेयरफैक्स/ इप्सोस के एक सर्वेक्षण के मुताबिक, 70 फीसदी जनता का कहना है कि वह समलैंगिक विवाह को वैध ठहराने को लेकर अपने मत का प्रयोग करेगी।

आस्ट्रेलिया के सांख्यिकी ब्यूरो ने वोटिंग फॉर्म घर-घर जाकर बांटना शुरू कर दिया है, इस प्रक्रिया को 25 सितंबर तक समाप्त किया जाना है।

वोटिग फॉर्म में सवाल है- क्या समलैंगिक विवाह को मान्यता देने के लिए कानून में बदलाव किया जाना चाहिए?, इन फार्म को उत्तर के साथ 7 नवंबर तक वापस करना है।

इसके नतीजों की घोषणा 15 नवंबर को की जाएगी।

यदि इस सर्वेक्षण में अधिकांश नागरिक ‘हां’ में वोट देते हैं, तो सरकार क्रिसमस से पहले विवाह अधिनियम 1961 में सुधार का प्रस्ताव पेश करेगी। इस कानून में 2004 में संशोधन किया गया था जिसके तहत पुरुष और महिला के बीच ही शादी को वैध किया गया था।

अगर देश ‘नहीं’ कहता है तो सरकार इस प्रस्ताव को गिरा देगी।

आस्ट्रलिया के उप प्रधानमंत्री बार्नबॉय जॉएस ‘नहीं’ मत की वकालत कर रहे हैं।

जॉएस का कहना है, मैं नहीं चाहता कि लोग एक कोने में खड़े होकर मुझ पर चिल्लाएं, और मुझसे कहें कि अगर मैं उनसे सहमत नहीं हूं तो मैं किसी तरह मनुष्य से कम हूं।

पिछले सप्ताहांत, हजारों लोगों ने समलैंगिक विवाह को वैध ठहराने को लेकर सड़क पर प्र्दशन किया था। समलैंगिक विवाह नीति का देश के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल और विपक्षी नेता बिल शॉर्टन सर्मथन कर चुके हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close