प्रधानमंत्री की योजनाओं को लेकर जागरूकता फैलाएं : शाह
कोलकाता, 12 सितंबर (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को पार्टी के पश्चिम बंगाल नेतृत्व से राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जमीनी स्तर पर जागरूकता फैलाने को कहा। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद में पार्टी कार्यकर्ताओं की हुई बैठक के दौरान कहा, अमित जी ने हमसे प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यो की जानकारी और लाभ का प्रसार करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि बंगाल के शहरों और दूर के गावों के हर व्यक्ति को मोदी जी की विकास की लहर का लाभ मिलना चाहिए।
सिन्हा ने कहा, उन्होंेने पार्टी के कार्यकर्ताओं से राज्य में पार्टी के बूथ-स्तर पर लोगों को जोड़ने का आह्वान भी किया।
राज्य के भाजपा नेता के मुताबिक, पार्टी अध्यक्ष ने तृणमूल के राजनीतिक हिंसा के शिकार 100 पीड़ितों से भी मुलाकात की और राज्य की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताई।
सिन्हा ने कहा कि अमित शाह ने पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी व्यथा सुनी और उनकी हालत देखकर दुखी हुए। उन्होंने कहा कि देश में कहीं और इस तरह की हिंसा नहीं देखी जा रही है।