टिहरी में ग्राम प्रधानों का धरना-प्रदर्शन हुआ उग्र, पुलिस बल तैनात
नर्ई टिहरी। टिहरी जिले के ग्राम प्रधानों ने अपनी मांगों को लेकर अपना धरना प्रदर्शन और तेज कर दिया है। दरअसल शुरुआती दौर में धरना प्रदर्शन शान्ति से चल रहा था लेकिन मंगलवार को ग्राम प्रधानों ने कड़ा रूख अपनाते हुए जिला मुख्यालय स्थि सीडीओ दफ्तर में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्र्शन किया। इसके बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई।
प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष बासुदेव प्रसाद भट् ने बताया कि सरकार ग्राम प्रधानों की मांगों को लेकर कोई विचार नहीं कर रही है। ग्राम प्रधानों की मांगों को पूरा करने के लिए जरूरत हुई तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा। बासुदेव प्रसाद भट् की माने तो सरकार प्रधानों के अधिकारों में लगातार कटौती कर रही है। ऐसा करने से गावों में विकास होना काफी मुश्किल होगा।
इतना ही नहीं सरकार बजट भी कम कर दिया है। लोकतंत्र में पंचायतों को मजबूत करना बेहद आवश्यक है। दूसरी ओर धरना प्रदर्शन को देख प्रशासन ने सीडीओ दफ्तर पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।