अन्तर्राष्ट्रीय
ऊष्णकटिबंधीय दबाव के चलते कमजोर हुआ तूफान इरमा
मियामी, 12 सितम्बर (आईएएनएस)| अटलांटिक महासागर में उठा अब तक का सबसे शक्तिशाली तूफान इरमा दक्षिण पूर्वी अमेरिका की ओर बढ़ने के साथ ही कमजोर पड़ रहा है। नेशनल हरीकेन सेंटर (एनएचसी) ने यह घोषणा की है।
एफे के अनुसार, स्थानीय समयानुसार रात 11 बजे इरमा के कारण 55 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चली।
इरमा तूफान 24 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ रहा है और इसके जल्द ही अलबामा और मंगलवार तड़के तक पश्चिमी टेनेसी पहुंचने की संभावना है।
कैरेबियाई द्वीप में छह सितंबर को आए इस शक्तिशाली तूफान के कारण अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका के फ्लोरिडा में रविवार को पहुंचे इस तूफान के कारण भारी बाढ़ आ गई और 10 लोगों की मौत हो गई। साथ ही इसके कारण 65 लाख घरों की बिजली भी चली गई।