राष्ट्रीय

एआईएडीएमके की बैठक के खिलाफ याचिका खारिज

चेन्नई, 11 सितम्बर (आईएएनएस)| मद्रास उच्च न्यायालय ने एआईएडीएमके की कार्यकारिणी की बैठक के खिलाफ दाखिल याचिका खारिज कर दी है और अब यह बैठक मंगलवार होगी, जिसमें पार्टी के अवैध फैसलों को रद्द किया जाएगा। पार्टी के एक नेता ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पार्टी में एक प्रस्ताव पारित किया जाएगा, जिससे जेल में बंद पार्टी की महासचिव वी. के. शशिकला की नियुक्ति और उसके द्वारा किए गए सभी फैसले अमान्य हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि यह बैठक पार्टी के नियमों के मुताबिक ही बुलाई गई है, जिसमें साल में एक बार कार्यकारिणी की बैठक अनिवार्य है।

उनके मुताबिक शशिकला को पार्टी पद से हटाने को लेकर पेश किए जाने वाले प्रस्ताव को लेकर दो तरह के मत हैं।

उन्होंने बताया, शशिकला के समर्थकों और उसके भतीजे और पार्टी के उपमहासचिव टीटीवी दिनाकरण को देखते हुए, जो कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे। यह सोचा जा रहा है कि सीधे-सीधे हटाने का प्रस्ताव पारित करने की बजाए नरम दृष्टिकोण अपनना सही रहेगा।

उन्होंने कहा, जबकि दूसरा पक्ष यह चाहता है कि बिना किसी अगर-मगर के शशिकला को तुरंत बर्खास्त किया जाए।

पार्टी की कार्यकारिणी के करीब 1300-1400 सदस्य हैं, जिसमें से करीब 85 फीसदी सत्ताधारी गुट के समर्थक हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close