उत्तराखंड
हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर से बंद होंगे
देहरादून। उत्तराखंड में सिखों के मशहूर तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी सर्दियों के मौसम के मद्देनजर 10 अक्टूबर से बंद हो जाएंगे। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
यह तीर्थस्थल उत्तराखंड के चमोली जिले में समुद्र तल से करीब 4,600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह तीर्थस्थल प्रसिद्ध हिंदू तीर्थस्थल बद्रीनाथ के रास्ते में पड़ता है।
इस साल 1.25 लाख से ज्यादा श्रद्धालु हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं। गुरुद्वारा प्रबंधन का कहना है कि पिछले दो महीनों में भारी बारिश के बावजूद पहुंचीं भक्तों की भीड़ उत्साहवर्धक है।