एफजेड फोजा खारकिव बैडमिंटन टूर्नामेंट में चमके भारतीय
खारकिव (यूक्रेन), 11 सितम्बर (आईएएनएस)| एफजेड फोजा खारकिव अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक जीते। पुरुष युगल वर्ग में रोहन कपूर और के. नंदगोपाल की जोड़ी ने और मिश्रित युगल वर्ग में नंदगोपाल और महिमा अग्रवाल की जोड़ी ने सोना जीता।
रोहन और नंदगोपाल ने पुरुष युगल वर्ग के फाइनल में तरुण कोना और फ्रांसिस एल्विन की जोड़ी को 18-21, 24-22, 21-18 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की।
मिश्रित युगल वर्ग में नंदगोपाल और महिमा ने हमवतन सौरभ शर्मा और अनुष्का पारिख की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-15, 21-14 से मात दी।
भारत के पास महिला एकल वर्ग में भी स्वर्ण जीतने का शानदार मौका था, लेकिन श्री-कृष्णप्रिया इस मौके को भुना नहीं पाईं और उन्हें फाइनल में नतालिया वोएत्सेक से 18-21, 21-16, 23-21 से हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के अध्यक्ष डॉ. हिमांता बिस्वा शर्मा ने भारतीय खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा, बीएआई की ओर से मैं सभी खिलाड़ियों को उनकी जीत पर बधाई देना चाहता हूं। आशा करता हूं कि इस प्रकार और भी खिलाड़ी देश का नाम रोशन करें। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।