प्रियंका के सहयोग को उत्साहवर्धक मानते हैं जाह्नु बरुआ
नई दिल्ली, 11 सितंबर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता असम के फिल्मकार जाह्नु बरुआ का कहना है कि अभिनेत्री व निर्माता प्रियंका चोपड़ा का क्षेत्रीय सिनेमा को बढ़ावा देने का प्रयास प्रोत्साहित करने वाला है। अभिनेत्री के बैनर पर्पल पेबल पिक्चर्स के तले फिल्मकार की अगली फिल्म बन रही है। बरुआ ने अगली फिल्म के बारे में आईएएनएस को बताया, यह अभी शुरुआती चरण में है। मैं इसके बारे में साल के अंत तक बात कर सकूंगा, लेकिन मैं इसका इंतजार कर रहा हूं।
उन्होंने कहा, प्रियंका और मधु (प्रियंका की मां) क्षेत्रीय सिनेमा के लिए अच्छा काम कर रही हैं।
फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी दिए बिना उन्होंने बताया कि इसकी शूटिंग असम में होगी।
पर्पल पेबल पिक्चर्स के बैनर तले बनी मराठी फिल्म ‘वेंटिलेटर’ राष्ट्रीय पुरस्कार तक जीत चुकी है।
बरुआ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता असमयिा फिल्मों जैसे ‘पोखी’, ‘अपरूपा’ और ‘बोनानी’ का निर्देशन करने के अलावा हिंदी फिल्म ‘मैंने गांधी को नहीं मारा’ का निर्देशन करने के लिए जाने जाते हैं।
साल 2013 में भारतभर में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘बांधोन’ पहली ऐसी असमिया फिल्म बनी जो व्यावसायिक रूप से पूर्वोत्तर राज्यों के बाहर प्रदर्शित हुई।