अन्तर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान, पाकिस्तान से विस्तृत वार्ता को तैयार

अस्ताना, 11 सितंबर (आईएएनएस)| अफगानस्तिान के राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी ने कजाकिस्तान में ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) सम्मलेन के दौरान तुर्की के अपने समकक्ष रेसेप तैयप एर्दोगन से मुलाकात की और अपने रुख की पुष्टि की है कि उनका देश पाकिस्तान के साथ विस्तृत वार्ता के लिए तैयार है। गनी के कार्यालय की ओर से सोमवार को कहा गया कि दोनों पक्षों ने अफगानिस्तान और तुर्की के बीच द्विपक्षीय संबंधों और अफगानस्तिान और पाकिस्तान के बीच उथल-पुथल वाले संबंधों सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

राष्ट्रपति एर्दोगन ने कहा कि तुर्की की सरकार अफगानिस्तान और काबुल के बीच रिश्ते सुधारने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है।

गनी ने अफगानिस्तान का समर्थन करने के लिए एर्दोगन का आभार जताया और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत बनाने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि नई अमेरिकी नीति की घोषणा ने अवसरों के नए दरवाजे खोल दिए हैं और इन अवसरों व उपलब्ध अवसरों के समुचित उपयोग के लिए क्षेत्रीय स्तर पर आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया है।

गनी ने कहा कि अफगानिस्तान इस्लामाबाद के साथ विस्तृत रूप से बात करने के लिए तैयार है और कहा कि क्षेत्र में वर्तमान स्थितियों में बदलाव आना चाहिए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close