खेल

श्रीराम ने काफी मदद की है : स्मिथ

चेन्नई, 11 सितम्बर (आईएएनएस)| आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने भारत के खिलाफ होने वाली पांच वनडे मैच में सीरीज से पहले कहा है कि टीम के स्पिन सलाहाकर एस. श्रीराम ने उनके खिलाड़ियों की भारतीय परिस्थतियों में खेलने को लेकर काफी मदद की है। स्मिथ का कहना है कि भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी श्रीराम ने आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को स्थानिय परिस्थतियों से अच्छी तरह वाकिफ करा दिया है।

क्रिकइंफो ने स्मिथ के हवाले से लिखा है, श्री ने हमारी काफी मदद की है। इन हालात में किस तरह खेला जाता है कि इसको लेकर उनको अच्छी खासी जानकारी है। उन्होंने काफी खिलाड़ियों की मदद की है खासकर स्पिन गेंदबाजों की। उन्होंने स्पिन गेंदबाजों का बताया है कि किस परिस्थति में किस तरह की गेंदबाजी करनी चाहिए।

उन्होंने कहा, खासकर खेल के लंबे प्रारुप में। उनको भारत में सभी मैदानों की अच्छी जानकारी है। उन्हें पता है कि कौनसा विकेट कैसा खेलता है।

गौरतलब है कि जब आस्ट्रेलियाई टीम फरवरी में भारत के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने आई थी तब पहले टेस्ट मैच में पुणे में उसने स्पिन के दम पर भारतीय टीम को मात दी थी।

स्मिथ का मानना है कि 17 सितंबर से शुरू हो रही पांच मैचों की वनडे सीरीज में उनके लोग स्पिनर एडम जाम्पा आस्ट्रेलिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।

स्मिथ ने कहा, मुझे उम्मीद है कि जाम्पा हमारे लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। पिछले एक-दो वर्षो में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने भारत में आईपीएल में खेलने का अनुभव है। अगर उन्हें मौका मिलता है तो उम्मीद है कि वह हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

जाम्पा के अलावा आस्ट्रेलिया के पास एश्टन अगर और ग्लैन मैक्सवेल के रूप में दो स्पिन गेंदबाज और हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close