राष्ट्रीय

परमवीर अब्दुल हमीद नौजवानों के प्रेरणाश्रोत : थल सेनाध्यक्ष

गाजीपुर, 10 सितम्बर (आईएएनएस/आईपीएन)। परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के शहादत दिवस पर रविवार को जनपद आए भारतीय थल सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने शहीद अब्दुल हमीद को सलाम करते हुए कहा कि वीर अब्दुल हमीद नौजवानों के प्रेरणाश्रोत हैं।

उन्होंने कहा कि वीर अब्दुल हमीद की धरती को मैं सलाम करता हूं जिसने परमवीर चक्र विजेता को जन्म दिया। (21:42)
सेनाध्यक्ष ने अपने ओजस्वी भाषण में कहा कि 1965 के भारत-पाक युद्ध में उन्होंने आरसीएल गन से दुश्मनों के अभेद्य पैटन टैंक को खिलौने की तरह उड़ा दिया। परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद भारत की जीत के हीरो थे। रावत ने कहा कि आज के नौजवान वीर अब्दुल हमीद से प्रेरणा लें और देश की रक्षा के लिए आगे आएं और अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि वीर अब्दुल हमीद के साथ-साथ अन्य वीरों को भी सलाम करता हूं।

नौजवानों की मांग पर थल सेनाध्यक्ष विपिन रावत ने कहा कि जिले में शीघ्र ही सेना की भर्ती होगी। उन्होंने कहा कि यहां के युवाओं के सेना में भर्ती होने को लेकर जो जज्बा है उससे मैं काफी प्रभावित हूं। थल सेनाध्यक्ष ने जगदंबा प्रसाद मिश्र की कविता का भी पाठ किया।

वहीं पत्रकारों से सवालों का जवाब देते हुए सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा कि कश्मीर में सेना अपनी कार्रवाई कर रही है और वहां पत्थरबाजी की घटना लगभग खत्म हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सेना के किसी भी जवान को कोई समस्या होती है तो वह संबंधित अधिकारी से कहे। हम निश्चित तौर पर जवानों की समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्होंने जवानों को अनुशासन में रहने की नसीहत भी दी।

कार्यक्रम में थल सेनाध्यक्ष व उनकी पत्नी मधुलिका रावत ने शहीद पत्नी रसूलन बीबी को स्मृति चिह्न् देकर सम्मानित किया। साथ ही पूर्व सैनिकों से मुलाकात की।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close