‘डोनाल्ड ट्रंप का मजाक उड़ाना मुश्किल है’
टोरंटो,10 सितम्बर (आईएएनएस)| लेखक, व्यंग्यकार, फिल्मकार व टीवी शो निर्देशक ‘वीप’ निर्माता अरमांडो इन्नुची ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर राजनैतिक हास्य व्यंग्य को विराम देते हुए कहा कि उन्हें ट्रंप का मजाक उड़ाना मुश्किल लगता है।
हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम के अनुसार, टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में शनिवार को इन्नुची ने अपने भाषण में कहा, ट्रंप की भाषा के अलावा मुझे उनका मजाक उड़ाना मुश्किल लगता है।
इन्नुची अपनी नई फिल्म ‘द डेथ ऑफ स्टालिन’ के वर्ल्ड प्रीमियर के लिए टोरंटो में थे।
उन्होंने इस बात पर जोर डाला कि अमेरिका के राष्ट्रपति के बारे में कुछ भी हास्यास्पद ढूंढना मुश्किल है क्योंकि वह खुद के व्यंग्यकार हैं।
इन्नुची ने कहा, व्यंग्य का मतलब है कि सच को लेना और फिर उसे खींचकर और मोड़कर एक असामान्य आकार देना। ट्रंप अपने हर ट्वीट में यही करते हैं।
उन्होंने कहा कि विडंबना यह है कि ट्रंप युग के दौरान देर रात को आने वाले टीवी कॉमिक शो की रिसर्च टीम भी पत्रकार बन गई है।
इन्नुची ने कहा, ट्रंप कहते है कि यह सब समाचार नकली है। तो, कॉमेडियन कहते है कि ठीक है अब हम आपके सामने तथ्य प्रस्तुत करके आपको हसाएंगे।