राष्ट्रीय

भारी बारिश से बेंगलुरू में जनजीवन बाधित

बेंगलुरू, 10 सितम्बर (आईएएनएस)| कर्नाटक की राजधानी में मूसलाधार बारिश ने सामान्य जनजीवन को कई घंटों तक बाधित किया।

भारी बारिश से रविवार सुबह शहर की सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी इंफोसिस के परिसर की एक दीवार का हिस्सा ढह गया। स्थानीय मौसम विभाग ने बताया कि शहर में 70 मिलीमीटर तक बारिश हुई है और साथ ही में पिछले 12 घंटों से तेज हवाएं भी चल रही हैं। निचले इलाके पानी से भर गए हैं और दक्षिणी उप नगरों में कई पेड़ों व बिजली के खंभों के उखड़ने की खबर है।

नागरिक निकाय के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, आधी रात के बाद भारी बारिश शुरू हुई और दिन के शुरुआती घंटों तक जारी रही है। बोम्मासंद्र और अनेकल के कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति है।

इंफोसिस के प्रवक्ता ने कहा कि शहर के मध्य से 25 किमी दूर पॉश इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी में स्थित आईटी कंपनी के विशाल परिसर के पास गेट नंबर 6 की दीवार गिर गई है।

कंपनी के अधिकारी ने कहा, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है और परिसर के आसपास बाढ़ की स्थिति नहीं है।

बाढ़ के कारण उफनाए नाले के पानी ने बेंगलुरू-मैसूर राजकीय राज्यमार्ग पर बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी, जिससे कई घंटों तक वाहनों का आवागमन अवरुद्ध रहा।

इसी तरह बेंगलुरू-चेन्नई राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी सीवेज और बाढ़ का पानी भर गया।

शहर के कुछ हिस्सों में कुछ पुराने घरों और इमारतों के ढहने की खबर है लेकिन शुक्रवार की रात को बारिश से चार लोगों की मौत के बाद किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।

निचले इलाकों के सैकड़ों लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं क्योंकि बारिश और सीवर का पानी उनकी कॉलोनी और घरों तक पहुंच गया है।

ब्रुहत बेंगलुरू महानगर पालिके ने सड़कों पर गिरे पेड़ों और बिजली के खंभों को हटाने और बिजली लाइनों की मरम्मत करने के लिए 21 विशेष टीमों की स्थापना की है।

मौसम विभाग ने दक्षिणी राज्य में दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय रहने के कारण रविवार से सोमवार तक शहर और आसपास के इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close