राष्ट्रीय

ब्लू व्हेल गेम से छत्तीसगढ़ में नहीं हुई एक भी मौत

रायपुर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के अपराध और सीआईडी एडीजे आर. के. विज ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में अब तक ब्लूव्हेल गेम से एक भी मौत की खबर नहीं मिली है।

एडीजी आर. के. विज ने शनिवार देर रात बताया, ब्लू व्हेल गेम से बच्चों को बचाने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस प्रदेश सरकार के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाएगी। इसके लिए पुलिस ने सुझाव पत्र जनता के बीच वितरित किए हैं। प्रदेश के सभी थाना प्रभारियों को इस संबंध में जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

एडीजी ने कहा, प्रदेश के नागरिकों को इस गेम से बचाने हम हर संभव मदद करेंगे। यदि जरूरत पड़ी तो दो मनोवैज्ञानिकों को शामिल कर एक पांच सदस्यीय कमेटी भी बनाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि ऐसी जानकारी मिली है कि इस गेम का संचालक अपने दिए गए निर्देशों के अनुसरणकर्ता से निर्देशों के पालन की तस्वीर भी बतौर साक्ष्य अपने पास मंगवाता है। निर्देशों का पालन नहीं करने की स्थित में वह भावनात्मक रूप से प्रताड़ित करता है।

विज ने कहा, कोई भी बच्चा यदि अकेलापन महसूस करे। उसका ध्यान दूसरी ओर लगे। मोबाईल और इंटरनेट में ज्यादा समय व्यतित करे। तो वैसे बच्चे को उसकी मानसिक दशा से बाहर लाने का प्रयास करना चाहिए। यदि इस गेम से संबंधित लिंक यदि कोई प्रसारित करे, तो इसकी जानकारी पुलिस के आपात नंबर 100 या निकटतम पुलिस थाना व पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अफसरों को दें।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close