खेल

30वें टेटे एशियन कप का आधिकारिक लोगो लांच

अहमदाबाद, 10 सितम्बर (आईएएनएस)| गुजरात राज्य टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष विपुल मित्रा ने रविवार को यहां के द एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया में आगामी 30वें टेबल टेनिस एशियन कप-2017 का आधिकारिक लोगो लांच किया।

50 हजार डॉलर इनामी इस टूर्नामेंट का आयोजन गुजरात राज्य टेबल टेनिस संघ और एशियाई टेबल टेनिस यूनियर की मेजबानी में में 15 से 17 सितम्बर तक होगा।

एशियाई महाद्वीप के शीर्ष 32 टेबल टेनिस खिलाड़ी पुरुष एवं महिला वर्गो में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेते दिखेंगे।

इनमें से सबसे बड़ा नाम महिला ओलम्पिक टीम स्वर्ण पदक विजेता लियू शिवेन और पूर्व एशियन कप चैम्पियन और विश्व के नम्बर-2 खिलाड़ी फैन झेनडोंग हैं। ये महिला एवं पुरुष वर्गो में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

भारत की ओर से शरत कमल और मानिक बत्रा यहां शिरकत करेंगे। इस टूर्नामेंट के आयोजन में गुरजात खेल प्राधिकरण मदद रहा है और ट्रांसस्टेडिया इसका वेन्यू पार्टनर है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close