‘बॉबी क्रिस्टिना’ पर बन रहे टीवी शो को रोकने के लिए मुकदमा
लॉस एंजेलिस, 10 सितम्बर (आईएएनएस)| गायक बॉबी ब्राउन का कहना है कि उनकी बेटी बॉबी क्रिस्टिना (22) के जीवन पर बने टीवी शो पर रोक लगवाना उनका विशेषाधिकार है। उनका कहना है कि इस शो में उन्हें गलत तरीके से एक लापरवाह और बेटी को अपमानित करने वाला पिता बताया गया है। वेबसाइट ‘एनवाईपोस्ट डॉट कॉम’ के मुताबिक, दिवंगत गायिका व्हिटनी ह्यूस्टन की बेटी बॉबी क्रिस्टिना के पिता संघीय न्यायाधीश से चाहते हैं कि वह टीवी शो ‘बॉबी क्रिस्टिना’ के प्रसारण पर रोक लगा दें। वह (बॉबी क्रिस्टिना) बाथटब में मौत से पहले अचेत अवस्था में पाई गई थीं।
बॉबी ब्राउन ने मैनहट्टन संघीय न्यायालय में दायर मुकदमे में कहा है अगले महीने से प्रसारित होने वाले शो में दिखाया गया है कि वह (ब्राउन) ‘ह्यूस्टन के प्रति हिंसक थे, अपनी बेटी से प्यार नहीं करते हैं और उसकी जिम्मेदारी उठाने के प्रति प्रतिबद्ध नहीं है।’
बॉबी क्रिस्टिना को उनके पूर्व प्रेमी निक गोर्डन ने बाथटब में औंधे मुंह पड़े पाया था। वह छह महीने तक कोमा में रहीं, जिसके बाद उनके परिवार ने वेंटिलेटर हटाए जाने का फैसला किया।
वेबसाइट ‘एनवाईपोस्ट डॉट कॉम’ के मुताबिक, गोर्डन पर बॉबी क्रिस्टिना की मौत का आरोप नहीं लगाया गया, लेकिन बॉबी ब्राउन द्वारा उनके खिलाफ मुकदमा दायर करने के बाद पिछले साल जॉर्जिया के सिविल जज ने उन्हें इसके लिए कानूनी तौर पर जिम्मेदार मानते हुए उन पर 3.6 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया।
फिल्म में बॉबी ब्राउन का किरदार हस्सान जॉनसन निभा रहे है, जिसमें दिखाया गया है कि ह्यूस्टन की मौत के बाद उन्होंने (ब्राउन) बतौर पिता अपना कर्तव्य नहीं निभाया और वह मादक पदार्थो के सेवन के आदी हैं।
ब्राउन ने अपनी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए बायोपिक की प्रोडक्शन कंपनी से 10 लाख डॉलर की मांग भी की है।