उत्तराखंड में प्लास्टिक कचरे से बनेगा ईंधन, देहरादून में प्लांट लगाने की तैयारी
उत्तराखंड। देश में स्वच्छ भारत अभियान को तेज करने के लिए उत्तराखंड सरकार प्लास्टिक कचरे से ईंधन बनाने की बात कह रही है। उत्तराखंड सरकार की माने तो आने वाले दिनों में सरकार देहरादून में पहला प्लांट लगाने के लिए विचार कर रही है।
सरकार चाहती है कि वेस्ट पॉलीथिन, प्लास्टिक और अवशिष्ट कूड़े से ईंधन बनाया जाया है। उत्तराखंड सरकार इसके लिए मुम्बई की एक निजी कम्पनी की मदद भी ले रही है।
प्लांट लगने से शहर के साथ अन्य शहरों के 15 टन प्लास्टिक कचरे से रोज सात सौ लीटर तक ईंधन बनाया जाएगा। प्लांट लगने से करीब 500 युवाओं को रोजगार भी मिलने की उम्मीद है। देहरादून में प्लांट लगाने के लिए सरकार ने नगर निगम को प्रस्ताव भेज दिया है।
वहीं देहरादून के मेयर विनोद चेमाली ने बताया कि सरकार का यह कदम बेहद अच्छा है और निगम के पास सरकार का प्रस्ताव पहुंच चुका है।
मेयर की माने तो निगम इस प्लांट के लिए शीशमबाडा डम्पिंग जोन के आसपास जमीन देने का विचार कर रहा है। कुल मिलाकर सरकार के इस कदम से उत्तराखंड के लोगों को नया रोजगार मिल जायेगा।