हाइड्रोजन बम परीक्षण एक बड़ी जीत : किम जोंग उन
प्योंगयांग, 10 सितम्बर (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन ने देश के छठे परमाणु परीक्षण को एक ‘बड़ी जीत’ करार देते हुए परीक्षण से जुड़े अधिकारियों और विशेषज्ञों की सराहना की। ‘एफे’ ने कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के हवाले से बताया कि परमाणु परीक्षण की सफलता का जश्न मनाने के लिए शनिवार को राजधानी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें किम ने कहा कि परमाणु परीक्षण एक बड़ी सफलता रही जिसे देश के लोगों ने अपने खून की कीमत पर हासिल किया है।
सफलता का यह जश्न देश के स्थापना दिवस की 69वीं वर्षगांठ के मौके पर किया गया।
गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने तीन दिसंबर को छठा परमाणु परीक्षण किया था, जिसकी अतंर्राष्ट्रीय समुदाय ने कड़ी निंदा की थी।
उत्तर कोरिया की सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी के समाचार पत्र ‘रोडोंग सिनमन’ के मुताबिक, किम ने परमाणु परीक्षणों का यह कहते हुए बचाव किया है कि इससे उनका देश अधिक सुरक्षित होगा और देश को इसी तरह के परीक्षण करते रहने चाहिए।