ईरान परमाणु समझौते का पालन करता रहेगा
तेहरान, 9 सितम्बर (आईएएनएस)| ईरान वैश्विक शक्तियों के साथ किए गए अंतर्राष्ट्रीय परमाणु समझौते का पालन करता रहेगा और उसे इस बात से फर्क नहीं पड़ेगा कि अमेरिका इस समझौते से बाहर निकल जाएगा। ईरानी परमाणु ऊर्जा संगठन (एईओआई) के प्रमुख, अली अकबर सालेही ने शुक्रवार को कहा, अगर अमेरिका संयुक्त व्यापक कार्ययोजना (जेसीपीओए) से बाहर निकल जाता है, लेकिन बाकी देश उसमें बने रहते हैं, जिसमें ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, चीन और रूस शामिल हैं, तो ईरान संभवत: समझौते के बचनबद्धताओं के साथ बंधा रहेगा।
उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि हमारे सहयोगियों को इस समझौते को तोड़ने पर हमारी तुलना में अधिक खोना पड़ेगा।
ईरान के खिलाफ अमेरिका के नए प्रतिबंध के बारे में सालेही ने कहा, अमेरिका कारोबारी माहौल में जहर घोलने की कोशिश कर रहा है। वह बड़े बैंकों और कंपनियों को ईरान के साथ मिलकर काम करने से हतोत्साहित कर रहा है।
उन्होंने कहा, यह डर का सौदा करना है, लेकिन वास्तव में वे बहुत कुछ हासिल नहीं कर सकते हैं।
एईओआई प्रमुख ने तर्क दिया कि अमेरिका द्वारा ईरान पर लगाए गए परमाणु संबंधी प्रतिबंध को हटाने से इनकार, उनकी तरफ से परमाणु समझौते की ‘गंभीर अवहेलना’ है।
बुधवार को ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा था कि उनका देश परमाणु समझौते का कभी उल्लंघन नहीं करेगा।