खेल

फीफा यू-17 विश्व कप के बारे में सोचते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं : अली

नई दिल्ली, 9 सितम्बर (आईएएनएस)| भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप से पहले मेजबान टीम के डिफेंडर अनवर अली ने शनिवार को कहा कि टूर्नामेंट में असली अनुभव के बारे में सोच कर उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की वेबासाइट ने अली के हवाले से लिखा है, जब से मैंने फुटबाल खेलना शुरू किया है, मैंने फीफा विश्व कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखा था। अगर यह फीफा विश्व कप नहीं होता तो इतने मायने नहीं रखता, लेकिन मैं अंडर-17 विश्व कप में खेलने वाली भारतीय टीम का हिस्सा बनने से खुश हूं।

उन्होंने कहा, अगर मुझे फीफा अंडर-17 टीम में देश का प्रतिनिधत्व करने का मौका मिलता है तो मेरा सपना सच होगा। मैं सातवें आसमान पर होऊंगा। यह हकीकत में होगा इस बारे में सोच कर मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं।

इस डिफेंडर ने कहा है कि टूर्नामेंट में एक महीने से कम का समय बचा है इस बात को ध्यान में रखते हुए टीम ने अभ्यास सत्र में अपनी मेहनत को दोगुना कर दिया है।

अली ने कहा, मैं अभी से भारत में होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप का अनुभव महसूस कर सकता हूं, लेकिन मैं जानता हूं कि अभी लंबा सफर तय करना बाकी है। सिर्फ 30 दिन बचे हैं और इसे देखते हुए हमने अपनी मेहनत को दो गुना कर दिया है।

अली का कहना है कि उनके पिता ने मुश्किल दौर में उनकी मदद की।

अली ने कहा, मेरे परिवार ने मेरा काफी समर्थन किया है। मेरी बहनें मुझे खेलता हुआ देखती थीं और मेरी हौसलाअफजाई करती थीं। मैंने जो किया अपने परिवार के लिए किया। मेरे पिता भी फुटबाल खेला करते थे। उन्होंने बुरे दौर में हमेशा से मेरा मार्गदर्शन किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close