राष्ट्रीय
उप्र : संदिग्ध परिस्थितियों में सिपाही को गोली लगी
उन्नाव, 9 सितंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में डीआईजी के बंगले की सुरक्षा में तैनात सिपाही को शनिवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में गोली लग गई। सिपाही को घायलावस्था में कानपुर के हैलेट अस्पताल में रेफर किया गया है। पुलिस के मुताबिक, गुलाब सिंह लोधी पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में पुलिस लाइन से आई गारद का सिपाही कौशलेंद्र यादव डीआईजी की सुरक्षा में उनके बंगले पर तैनात थे, जिन्हें शनिवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। घायल सिपाही को कानपुर रेफर किया गया है।
मौके पर पहुंची एसपी नेहा पांडे सहित अन्य अधिकारी घटना की जांच में जुटे हैं। सूत्रों की माने तो आपसी विवाद में प्रशिक्षु सिपाही ने सिपाही को गोली मारी है। हालांकि पुलिस इस बात से इंकार कर रही है।