हार्वे तूफान पीड़ितों की हिम्मत बंधाने ह्यूस्टन पहुंची बेयॉन्से
ह्यूस्टन, 9 सितम्बर (आईएएनएस)| गायिका बेयॉन्से ने में एक चर्च का दौरा किया और वहां एकत्रित विनाशकारी तूफान हार्वे के पीड़ितों को ढांढस बंधाया।
वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ के मुताबिक, बेयॉन्से ने कहा आज का दिन सुरक्षित बचने की खुशी का जश्न मनाने का दिन है। यह चर्च मेरा घर है। मैं शायद 9-10 साल की थी, जब मैं पहली बार वहां बैठी थी, जहां आज मेरी बेटी बैठी है। मैंने अपना पहला एकल गीत यहां गाया और मैं अपने परिवार के जीवन स्तर को ऊपर उठाने, मेरे लिए दुआएं मांगने और प्यार का बेहतरीन उदाहरण बनने के लिए आपका आभार जताना चाहती हूं।
उपस्थित भीड़ को अपना परिवार मानते हुए गायिका ने कहा, ह्यूस्टन मेरा घर है। मैं ईश्वर को धन्यवाद देती हूं कि आप और आपके बच्चे सुरक्षित हैं।
गायिका के साथ उनकी मां टीना नोलेस, बेटी ब्लू आइवी और उनके बैंड की साथी मिशेल विलियम्स भी मौजूद थीं।