खेल

एटीके से जुड़े फिनिश गोलकीपर जास्केलाइनेन

कोलकाता, 9 सितम्बर (आईएएनएस)| फुटबाल की इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का खिताब दो बार अपने नाम करने वाली एटलेटिके दे कोलकाता ने बोल्टन वंडर्स के पूर्व गोलकीपर जुस्सी जास्केलाइनेन को अपने साथ जोड़ने के अलावा भारत के डारैन काल्देरा और नाल्लपन मोहनराज को टीम में शामिल किया है। एटीके के मालिक संजीव गोयनका ने कहा, मैं एटीके परिवार में इन तीनों खिलाड़ियों का स्वागत करता हूं। हमारा मानना है कि इस साल हमारी टीम में कई बेहतरीन विदेशी तथा भारतीय खिलाड़ी हैं। मैं इन तीन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर बेहद खुश हूं।

जास्केलाइनेन ने कहा, आईएसएल के कारण भारतीय फुटबाल काफी रोमांचक बन गई है। यह हमें फुटबाल के एक नए जगत से रूबरू होने का मौका देती है।

2015 में एटीके का हिस्सा रहे मोहनराज ने कहा, इस शानदार टीम में वापस आकर मैं काफी खुश हूं। कोलकाता में मैं प्रशंसकों से जुड़ी अपनी पुरानी यादों को दोबार ताजा कर पाऊंगा।

काल्देरा ने कहा, एशले के साथ मेरा साथ बेंगलुरू एफसी के समय से है। मैं उनसे लगातार सीखना जारी रखूंगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close