अमेरिका ने उत्तर कोरिया को लेकर यूएनएससी की बैठक बुलाई
वाशिंगटन, 9 सितम्बर (आईएएनएस)| अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाने संबंधी एक मसौदा प्रस्ताव पर मतदान के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक बैठक बुलाई है। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी दूतावास ने शुक्रवार रात को घोषणा की थी कि उत्तर कोरिया द्वारा हाल ही में किए गए परमाणु परीक्षण के जवाब में मसौदा प्रस्ताव पर 11 सितंबर को मतदान किया जा सकता है।
पिछले सप्ताह सुरक्षा परिषद की एक आपातकालीन बैठक में संयुक्त राष्ट्र की अमेरिकी राजदूत निकी हेली ने घोषणा की थी उनका प्रतिनिधिमंडल सुरक्षा परिषद के सदस्यों को प्रस्ताव का मसौदा वितरीत कर रहा है।
उत्तर कोरिया ने तीन सितंबर को एक हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया था, जिसे एक अंतरमहाद्विपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) द्वारा ले जाया जा सकता है।
उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण यूएनएससी के प्रस्तावों को उल्लंघन हैं।