उत्तर कोरिया के संभावित मिसाइल परीक्षण के बीच दक्षिण कोरिया में अलर्ट
सियोल, 9 सितम्बर (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया द्वारा इस सप्ताहांत अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किए जाने के अंदेशे के बीच दक्षिण कोरिया में हाई अलर्ट है। ऐसी संभावना है कि उत्तर कोरिया अपनी स्थापना की 69वीं वर्षगांठ पर परमाणु परीक्षण कर सकता है।
दक्षिण कोरिया के यूनिफिकेशन मंत्री चो मयंग-ग्योन ने शुक्रवार को कहा कि देश उत्तर कोरिया को परमाणु प्रौद्योगिकी विकसित करने से रोकने के सभी तरीकों को खंगाल रहा है।
चो ने कहा, दक्षिण कोरिया चाहता है कि उत्तर कोरिया शांतिपूर्ण तरीके से परमाणु निरस्त्रीकरण के लक्ष्य को हासिल करे।
पिछले साल उत्तर कोरिया ने अपने स्थापना दिवस की 68वीं वर्षगांठ पर पांचवा परमाणु परीक्षण किया था।
दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसियों ने सप्ताह के शुरुआत में कहा था कि उन्हें संदेह है कि किम जोंग उन के निर्देशन में 10 अक्टूबर को एक और परमाणु परीक्षण हो सकता है। इस दिन उत्तर कोरिया वर्कर्स पार्टी का 72वां स्थापना दिवस मना रहा होगा।
उत्तर कोरिया ने हाल के कुछ महीनों में अपने हथियार विकास कार्यक्रमों को बढ़ाया है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय समुदाय निंदा भी कर रहा है।